MS Dhoni and Virat Kohli got special gifts from Assam fan. Actually, a specially-abled youth from Silchar, Abhijit Gotani sketched two images of Indian Skipper Virat Kohli and former skipper Mahendra Singh Dhoni. The NGO named ‘Friends of Earth’ presented the sketches to MS Dhoni and Virat Kohli on his behalf .
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए सिलचर के रहने वाले एक दिव्यांग युवा अभिजीत गोतानी ने स्केच बनाया है। गोतानी उस स्केच को दोनों कप्तानों को गिफ्ट करना चाहते थे । इस स्केच के लिए दोनों कप्तानों ने गोतानी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है |